टीचर ने छात्र से बनाए शारीरिक संबंध

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (18:52 IST)
लंदन। लंदन में एक महिला टीचर (28) को अपने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीचर के पति (33) पर भी टीनेजर स्टूडेंट को शराब पिलाने का आरोप है। इस केस में महिला टीचर को 5 साल की जेल हो सकती है। कोर्ट ने महिला टीचर की बैकग्राउंड रिपोर्ट मांगी है।
 
महिला टीचर जेसिका ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने 18 साल के एक स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। इस दौरान वह नशे में थी। वहीं जेसिका के पति डेरिक ने कबूल किया कि उसने स्टूडेंट के साथ शराब पी थी।
 
स्टूडेंट को शराब पिलाने के जुर्म में जेसिका के पति को 6 माह की जेल हो सकती है। जेसिका ने बताया कि उसने अपने एक स्टूडेंट को अपने पति की मौजूदगी में घर बुलाया था। रात उन लोगों ने शराब पी और फिर अगली सुबह उसने अपने स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। फिलहाल पुलिस कोर्ट को जेसिका की बैकग्राउंड रिपोर्ट सौंपने की तैयारी कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी