मॉस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कोविड-19 महामारी के बारे में गलत जानकारी साझा करने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन अकाउंट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। समाचार चैनल सीएनएन ने यह जानकारी दी। इससे पहले फेसबुक ने कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी और वीडियो को ट्रंप के पेज से हटा दिया था।
बिडेन की ट्रंप के ऊपर बढ़त में कमी : वॉशिंगटन से मिले समाचार के अनुसार अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त 43 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गई है। 'द हिल' और 'हैरिस एक्स' जैसी मार्केट रिसर्च कंपनियों की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 3 प्रतिशत अंकों का नुकसान हुआ है।