फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा, 'फ्रांस ने एक बार फिर खून की कीमत चुकाई है।' अभियोजकों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि हमलावर ने अल्लाहू अकबर कहा और फिर हमला करने लगा। उन्होंने कहा कि मामले की आतंकी जांच की जा रही है।
गृह मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब ने एक ट्वीट में कहा, 'धीरज रखें, पुलिस की प्रतिक्रिया अच्छी थी जिसने हमलावर को मार गिराया। बड़े इलाके की घेराबंदी की गई है।' इस बीच अमेरिका में एआईटीई निगरानी समूह के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।