हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार से बड़ी राहत, प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटे उसके संगठन

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (11:03 IST)
पाकिस्‍तान की ओर से गुरुवार को आंतकी संगठनों की जो सूची जारी की गई है, उसके मुताबिक 2008 के मुंबई हमले का मुख्य साज़िशकर्ता हाफिज सईद आतंकवादी नहीं है।
 
पाकिस्‍तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) और आतंकवाद के लिए पैसा मुहैया कराने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को आतंकवादी संगठन की लिस्‍ट से बाहर रखा है।
 
हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) और आतंकवाद के लिए पैसा मुहैया कराने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को आतंकवादी संगठन की लिस्‍ट से बाहर रखा है।
 
पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद यह माना जा रहा था कि पाकिस्‍तान अपने मुल्‍क के आतंकी संगठनों पर नकेल कसेगा। हालांकि अभी तक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी