कनाडा में आतंकी हमले की साजिश विफल

गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (10:12 IST)
वैंकूवर। संभावित आतंकवादी हमले की खुफिया सूचना के बाद कनाडा पुलिस की कार्रवाई में आज एक संदिग्ध मारा गया।
  
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में कहा था कि संभावित आतंकवादी खतरे की विश्वस्त सूचना मिलने के बाद उसने एक संदिग्ध की पहचान की है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है।
 
खुफिया सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध एक ड्राइवर था जिसे सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का खुले तौर पर समर्थन करने के लिए गत वर्ष गिरफ्तार किया गया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें