सोल। उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों को लेकर बढ़े तनाव के बीच अमेरिकी थाड मिसाइल रक्षा उपकरण लेकर आ रहे वाहनों ने बुधवार को तड़के दक्षिण कोरिया में एक तैनाती स्थल पर प्रवेश किया। योनहाप संवाद समिति एजेंसी ने बताया कि गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 6 वाहनों के आने से स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया।
सोल की यात्रा पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के बीच इस महीने की शुरुआत में हुई वार्ता के बाद वॉशिंगटन अैर सोल ने मिसाइल रक्षा प्रणाली की शीघ्र तैनाती पर सहमति जताई थी। हालांकि चीन थाड प्रणाली की तैनाती का कड़ा विरोधी है, क्योंकि उसे डर है कि इससे उसकी अपनी सैन्य क्षमताएं कमजोर होंगी। (भाषा)