यिंगलक की सरकार को वर्ष 2014 में तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था। यिंगलक को चावल संबंधी एक नीति में रिश्वतखोरी को रोकने में नाकाम रहने के मामले में उनकी गैर मौजूदगी में पिछले महीने पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। यिंगलक के राजनीतिक करियर पर विराम लगाने वाले इस फैसले की उनके समर्थकों ने आलोचना की है।
थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुद्विनाई ने कहा कि यिंगलक के सभी पासपोर्ट अब निरस्त कर दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं पता कि वह कहां हैं। केवल ये रिपोर्ट मिली हैं कि वह ब्रिटेन में हैं लेकिन यह नहीं पता कि वह किस शहर में हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि यिंगलक के पास चार पासपोर्ट हैं। (भाषा)