समाचार-पत्रों की सुर्खियों और टीवी इंटरव्यू के कारण वे जाना माना नाम बन गए। ब्रिटेन के सरकारी अस्पताल एनएचएस के लिए मूर ने 3.3 करोड़ पाउंड (तक़रीबन 3330 करोड़ रुपए) जुटाए थे। टॉम मूर ने एक वॉकिंग फ्रेम की सहायता से प्रत्येक दिन 10 लैप्स चलने का लक्ष्य रखा। उनकी मदद के लिए कई देशों ने दान के लिए हाथ आगे बढ़ाया।
उनके काम के लिए ब्रिटेन की महारानी ने उन्हें नाइट की पदवी से सम्मानित किया गया था। टॉम मूर के लिए पैदल चलना चुनौती था। उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है और स्किन कैंसर का इलाज भी हुआ था। खड़े होने के लिए वे वॉकिंग फ्रेम की मदद लेते थे, लेकिन उन्होंने पैदल चलकर यह साबित किया कि किसी लक्ष्य को पाने के लिए शारीरिक मुश्किलें कभी बाधा नहीं बन सकती हैं।