उन्होंने कहा, अगर हम इस बारे में जानते तो ब्रिटेन ने इराक पर हमला नहीं किया होता। ब्राउन ने अपनी पुस्तक ‘माय लाइफ, आवर टाइम्स’ में लिखा, जनसंहारक हथियारों के बारे में हम सभी लोगों को गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि एमआई-6 के प्रमुख सर रिचर्ड डियरलव ने भरोसा दिलाया था कि इराक के पास जनसंहारक हथियार हैं।
ब्राउन ने कहा, मुझे बताया गया कि वे जनसंहारक हथियार के स्थान के बारे जानते हैं। मुझे याद है कि उस वक्त ऐसी स्थिति थी कि वे मुझे उस गली का नाम और नंबर बता सकते थे, जहां हथियार रखे गए थे। (भाषा)