शिक्षा एवं न्याय विभाग के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में किसी कानूनी बाध्यता का उल्लेख तो नहीं किया गया है लेकिन इसमें एक अप्रत्यक्ष धमकी दी गई है कि जो स्कूल ओबामा प्रशासन की कानून की व्याख्या का पालन नहीं करेगा, उसे मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है या फिर वह स्कूल संघीय मदद से हाथ धो सकता है।
शिक्षामंत्री जॉन बी. किंग जूनियर ने कहा कि कोई भी छात्र कभी भी स्कूल या कॉलेज के परिसर में खुद को अवांछनीय न महसूस करे तथा हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे युवा लोग जानते हों कि वे जो कोई भी हैं या जहां कहीं से भी आते हैं, उनके पास भेदभाव, प्रताड़ना और हिंसा से मुक्त माहौल में अच्छी शिक्षा पाने का अवसर है।