केंटकी में एक मोमबत्ती कारखाने, इलिनोइस में अमेजन का एक केन्द्र, आर्कान्सस में एक नर्सिंग होम और कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। केंटकी के गवर्नर ने कहा कि इसमें और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने स्थिति को दुखद बताया। बेशियर ने कहा, जिस समय बवंडर आया, उस समय उसमें लगभग 110 लोग थे। हमें आशंका है कि हम उनमें से कई व्यक्तियों को खो देंगे। यह बहुत कठिन समय है और हम उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
इस बीच अमेजन के प्रवक्ता रिचर्ड रोचा ने शुक्रवार रात एक लिखित बयान में कहा, हमारे कर्मचारियों और साझेदारों की सुरक्षा और भलाई अभी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उपलब्ध होने पर अतिरिक्त जानकारी साझा करेंगे।
केंटकी राज्य पुलिस के सारा बर्गेस ने कहा कि केंटकी में मेफील्ड को प्रभावित करने वाले खराब मौसम के दौरान कई इमारतें ढह गईं। टीवी चैनल ने खबर दी कि ट्रूमैन से आपदा बचावकर्मी और जोनेसबोरो से पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंचे हैं।
सेंट लुइस के टीवी चैनलों की फुटेज में इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन केंद्र पर कई आपातकालीन वाहन नजर आए। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोलिन्सविले, इलिनोइस की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने फेसबुक पर इसे बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना बताया है।