जर्मन चांसलर मर्केल पर ट्रंप का तीखा हमला, रक्षा व्यय को दो गुना करने की मांग

Webdunia
गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (08:07 IST)
ब्रसेल्स। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों से रक्षा व्यय को दोगुना करने का वादा करने की मांग कर सहयोगियों को सकते में डाल दिया।
 
ट्रंप ने बर्लिन पर रूस के चंगुल में होने का आरोप लगाकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के बाद यह आश्चर्यजनक मांग रखी।
 
यूरोप और अमेरिका के आरोप-प्रत्यारोप के कारण ब्रसेल्स का यह दो दिन का सम्मेलन ग‍ठबंधन के लिए सबसे मुश्किल समय साबित हो रहा है। 
 
नाटो के सदस्य देश 2014 के वेल्स सम्मेलन में 10 वर्षों में अपनी जीडीपी का दो फीसदी रक्षा पर खर्च करने को लेकर सहमत हुए थे लेकिन व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रंप इसे पर्याप्त नहीं मानते और उन्होंने रक्षा पर जीडीपी का चार प्रतिशत खर्च करने की मांग की। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख