डोनाल्ड ट्रंप बोले, चीनी राष्ट्रपति से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं

बुधवार, 15 जुलाई 2020 (08:40 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात नहीं की है और न ही उनकी ऐसा करने की कोई योजना है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि नहीं, मैंने उनसे बात नहीं की है। मेरी उनसे बात करने की कोई योजना नहीं है।
 
उन्होंने कोरोनावायरस को चीन से बाहर फैलने से रोकने में उसकी नाकामी पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम संक्रमण को छिपाने और इसे दुनियाभर में फैलाने के लिए चीन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हैं। इसे रोका जा सकता था। उन्हें इसे रोकना चाहिए था। वे इस मुद्दे पर चीन का पक्ष लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर भी बरसे। ट्रंप ने कहा कि वे वास्तव में चीन की कठपुतली थे।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने लुइसियाना से जीता प्राइमरी चुनाव
ट्रंप ने चीन पर नरम रुख अपनाने के लिए अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की भी आलोचना की।
 
उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन ने चीन एवं यूरोप से आने वाले लोगों के प्रवेश पर बहुत जल्द प्रतिबंध लगाकर लोगों की जिंदगियां बचाई। मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि हम चीनी वायरस से लड़ने और अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संघीय सरकार की सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑपरेशन वार्प स्पीड के जरिए हम रिकॉर्ड वक्त में टीका बना देंगे।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने (बिडेन) कहा कि चीन को प्रतिद्वंद्वी मानना बिलकुल अजीब बात है। वे सच में अजीब हैं। उन्होंने कहा कि चीन कोई दिक्कत नहीं है। ऐसा नहीं है। पिछले 25-30 वर्षों में चीन ने हमसे सबसे अधिक छीना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी