वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मुद्दे पर बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि वे आव्रजन से जुड़े विधेयक में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस बदलाव से अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे कुछ लोगों को कानूनी दर्जा मिल जाएगा और बचपन में अवैध तौर पर अमेरिका लाए गए लोगों के लिए नागरिकता का रास्ता खुल जाएगा।
ट्रंप ने स्वयं को आव्रजन को लेकर कड़ा रुख रखने वाले व्यक्ति के तौर पर अपना प्रचार किया था। प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने और निर्वासन बढ़ाने का संकल्प लिया था। हालांकि ट्रंप ने आव्रजकों को निर्वासन से बचाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से जारी शासकीय आदेशों के खिलाफ अपना रुख दोहराया। (भाषा)