एल्विश यादव के दोस्त राहुल हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 14 जुलाई 2025 (20:51 IST)
Firing on Haryanvi singer Rahul Fazilpuria : एल्विश यादव के दोस्त और हरियाणवी रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक इस फायरिंग में वे बाल-बाल बच गए। अज्ञात बदमाशों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर उन पर फायरिंग की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले पहले सांपों के जहर और शूट के लिए सांपों के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव के साथ राहुल फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था। ईडी ने भी राहुल से पूछताछ की थी और इसकी प्रॉपर्टी अटैच्ड की थी। राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

हालांकि वे चुनाव हार गए थे। उनके मुकाबले भाजपा की तरफ से राव इंद्रजीत और कांग्रेस ने राज बब्बर को चुनाव में उतारा था। यह चुनाव राव इंद्रजीत ने जीता था। हमलावर कौन थे और उन्होंने फाजिलपुरिया पर हमला क्यों किया, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी