उत्तर कोरिया मामले में क्या है ट्रंप की नई योजना...

रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (07:54 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्वज सरकारों पर हमला करते हुए कहा है कि पिछले प्रशासन ने परिणामों के बिना उत्तर कोरिया से बातचीत की लेकिन अब उसके साथ केवल एक चीज काम करेगी।
 
ट्रंप ट्वीट कर कहा, 'पहले के राष्ट्रपति और उनके प्रशासन 25 वर्षों से उत्तर कोरिया से साथ समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं जिस पर भारी मात्रा में धनराशि खर्च की गई है। इन समझौतों पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है और इनका केवल उल्लंघन ही हुआ है। मैं माफी चाहता हूं कि अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया गया है। लेकिन अब उसके साथ केवल एक चीज काम करेगी।
 
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस ओर इशारा कर रहे हैं। राष्ट्रपति पहले ही कह चुके हैं कि बार बार परमाणु परीक्षण कर रहा उत्तर कोरिया अगर कोई गलत कदम उठाता है तो वह उसे नष्ट कर देगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी