ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'रासायनिक हथियारों के जरिए निर्दोष नागरिकों का बर्बरतापूर्ण संहार, छोटे और बेसहारा बच्चों की बर्बरता से हत्या, इसे हर उस राष्ट्र को बलपूर्वक अस्वीकार करना चाहिए जो मानव जीवन को महत्व देता है।'
उन्होंने कहा, 'वह कसाई है, कसाई। इसलिए मुझे लगता है कि इस बारे में हमें कुछ करना ही चाहिए। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमने जो कुछ भी किया है वह सही है। और यह बहुत सफलतापूर्वक किया गया।'
ट्रंप ने कहा कि यह निस्संदेह संभव है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हमले की जानकारी हो। उन्होंने कहा, 'मैं यह सोचना चाहता हूं कि उन्हें इस बारे में पता नहीं हो लेकिन निश्चित उन्हें पता हो सकता है। वे लोग (रूस के सैनिक) वहीं थे। हम पता लगा लेंगे। संरा वोट से दूरी बनाने के लिए ट्रंप ने चीन की प्रशंसा की। (भाषा)