ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में कहा कि मैं मीडिया, अमेरिका और भारत के लोगों के सामने गर्व के साथ यह घोषणा करता हूं, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने और कभी कभार विवादास्पद ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं, जबकि ट्विवटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी के भी जबर्दस्त फालोवर हैं।
ट्विटर पर ट्रंप के कुल फालोवर 3.28 करोड़ हैं, जबकि मोदी 3.1 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप के बहुत करीब पहुंच गए हैं। इसी तरह फेसबुक पर मोदी 4.18 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप से आगे निकल चुके हैं, जहां ट्रंप के कुल फालोवर 2.36 करोड़ हैं। (भाषा)