जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि उनकी यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान रॉयल भोज में लंदन के मेयर में सादिक खान क्यों मौजूद नहीं थे?
इसपर उनका जवाब था:
“मैं नहीं चाहता था कि वह वहाँ हों। मैंने कहा था कि उन्हें वहाँ न बुलाया जाए। मैं नहीं चाहता कि वह वहाँ हों...मुझे लगता है… pic.twitter.com/mj6DBDtOWY