संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंगलवार को शुरू हुए जनरल डिबेट को दूसरी बार संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत है, जहां का समाज मुक्त है और एक अरब से अधिक आबादी में लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी से ऊपर उठाते हुए मध्यम वर्ग में पहुंचा दिया।
करीब 35 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्षों से संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में इतिहास देखा गया। उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष अपने देशों की चुनौतियों, अपने समय के बारे में चर्चा करने आए आए लोगों के भाषणों, संकल्पों और हर शब्दों एवं उम्मीदों में वहीं सवाल कौंधते हैं जो हमारे जेहन में उठते हैं।
संयुक्त राष्ट्र केवल ‘अपने दोस्तों’ को सहायता देगा : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र केवल उन्हीं देशों को सहायता देगा जिन्हें वह अपना सहयोगी मानता है। ट्रंप ने कहा कि हम देखेंगे कि कहां काम हो रहा है, कहां काम नहीं हो रहा है और क्या जो देश हमारे डॉलर और हमारी सुरक्षा लेते हैं, वे हमारे हितों का ख्याल रखते हैं या नहीं।