ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वह जल्द ही अमेरिका में H-4 वीजा वाले सिस्टम को रद्द कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि सारी नौकरियां दूसरे देश वाले ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि H-4 वीजावाले लोगों को कंपनियां नौकरी दे रही हैं, जबकि यहां के लोगों को घाटा हो रहा है।
ओबामा सरकार ने बनाया था नियम : मंत्रालय ने अदालत से अनुरोध किया कि तब तक वह ‘सेव जॉब्स यूएस’ की ओर से दाखिल वाद पर अपने आदेश को स्थगित कर दे। ‘सेव जॉब्स यूएस’ अमेरिकी कर्मचारियों का संगठन है जिसका दावा है कि सरकार की इस प्रकार की नीति से उनकी नौकरियों पर असर पड़ा है। ओबामा प्रशासन के दौरान यह नीति तैयार की गई थी।