सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सीरिया में तुर्की के विमानों ने कुर्द विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में बमबारी की। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सीरिया के दो गांवों पर बमबारी की गई जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई। तुर्की की सेना ने दावा किया कि इस हवाई हमले में 25 कुर्द विद्रोही मारे गए हैं लेकिन कुर्द विद्रोहियों से जुड़े एक गुट ने कहा कि हवाई हमले से पहले वहां से विद्रोही हट गए थे।
तुर्की की सेना ने बुधवार को सीरिया में कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। एक अधिकारी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते है कि तुर्की की सीमा पर कुर्द विद्रोही अपने क्षेत्र का विस्तार ना कर पाएं, पहले से ही यह क्षेत्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का मजबूत गढ़ रहा है जिन्हें वहां से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। (वार्ता)