इमरान खान के इस कदम की तुर्की के राष्ट्रपति ने की तारीफ, दी बधाई...

शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (10:48 IST)
इस्लामाबाद। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और शांति सद्भाव के रूप में भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने की उनकी घोषणा की सराहना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एर्दोगन ने खान को संसद में उनके भाषण तथा एक राजनेता की तरह भारत के सामने तनाव कम करने और शांति की दिशा में काम करने की पेशकश के लिए बधाई दी।

बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति एर्दोगन ने भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने की प्रधानमंत्री की घोषणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भरोसे का संकेत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी