क्या है एसयू-30 लड़ाकू विमानों में खास : एसयू-30 भारतीय वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है। यह बहु-उपयोगी लड़ाकू विमान रूस के सैन्य विमान निर्माता सुखोई तथा भारत के हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहयोग से बना है। सन 2002 में इसे भारतीय वायुसेना में सम्मिलित किया गया था। यह एक 4++ पीढ़ी का लड़ाकू विमान है।
रूसी उपप्रधानमंत्री का बड़ा बयान : रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने कहा है कि रूस भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों एसयू-30 का आधुनिकीकरण कर सकता है। बोरिसोव ने मंगलवार को पत्रकारों को कहा, 'भारत के पास 200 एसयू-30 लड़ाकू विमान हैं। रूस इन विमानों की परिचालन अवधि को बढ़ाने के लिए इनका आधुनिकीकरण कर सकता है।'