ट्विटर की गलती से बढ़े ट्रंप के फॉलोअर्स, मांगी माफी

रविवार, 22 जनवरी 2017 (16:40 IST)
वॉशिंगटन। एक तकनीकी खामी की वजह से लाखों लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फॉलो करने लगे जिसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ने उपयोगकर्ताओं से माफी मांगी। शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद नए राष्ट्रपति को एटपीओटीयूएस अकाउंट दिया गया।

 
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास से एटपीओटीयूएस जब ट्रंप के पास आया तो कई यूजर इससे अलग हो गए। इसका कारण पता नहीं चल पाया लेकिन फिर इन लोगों ने राष्ट्रपति की अनुमति के बिना उनके अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर दिया।
 
जिन यूजर को खामी का पता चला उन्होंने तत्काल ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को सूचित किया। डोरसी अपने ट्वीट की श्रृंखला में बताया कि शुक्रवार दोपहर के बाद जो लोग पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के नए अकाउंट एटपीओटीयूएस44 को फॉलो कर रहे थे, वे लोग तकनीकी खामी की वजह से अपने आप ही ट्रंप द्वारा संचालित एटपीओटीयूएस हैंडल को फॉलो करने लगे।
 
सीएनएन की खबर के अनुसार डोरसी ने कहा कि हमें लगता है कि करीब 5,60,000 लोग इससे प्रभावित हुए, यह भूल है तथा यह सही नहीं है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने बताया कि भूल सुधार ली गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें