सीएनबीसी न्यूज के अनुसार ट्विटर के निकोलस कोउमाछातज्की व एंटन आंद्रेएव ने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी है। इसके अनुसार यह लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट प्रति सेकंड हजारों ट्वीट की पड़ताल कर उनकी श्रेणी तय कर रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उपयोक्ताओं की टाइमलाइन में कैसे ट्वीट सुझाए व दिखाए जाएं।