UK Airspace Shut : ब्रिटेन ने बंद किया अपना Airspace , विमानों की आवाजाही ठप, बताई यह वजह

सोमवार, 28 अगस्त 2023 (17:48 IST)
Britain closed airspace : ब्रिटेन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। ब्रिटेन में हवाई यातायात नियंत्रकों (Air Traffic Controllers) को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक यूके के बाहर की एयरलाइनों के यात्रियों को बताया गया है कि हवाई यातायात नियंत्रण नेटवर्क बंद है और उनकी उड़ान में देरी होगी। 
 
स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने ट्‍विटर पर कहा कि आज सुबह यूके एयर ट्रैफिक कंट्रोल कंप्यूटर सिस्टम का नेटवर्क फेल हो गया। हालांकि हमें उम्मीद है कि हम स्थानीय समन्वय के आधार पर कम परेशानी के साथ अधिकांश इंट्रा-स्कॉटलैंड उड़ानें संचालित करने में सक्षम होंगे।

उत्तर-दक्षिण और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हो सकती है। यदि आप आज हमारे साथ उड़ान भर रहे हैं, तो कृपया हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट जरूर देख लें।
ब्रिटिश एयरवेज ने भी कहा कि वह प्रभाव को समझने के लिए एनएटीएस के साथ मिलकर काम कर रहा है।आयरलैंड में डबलिन एयरपोर्ट के हवाले से खबर है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा उड़ानों के रोकने के कारण आयरिश एयरलाइंस की उड़ानों में भी देरी और कैंसिल की जा रही हैं।

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में सोमवार की सार्वजनिक छुट्टी के कारण व्यस्त यात्रा वाले दिन उड़ान भरने के इंतजार में एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों को 8-12 घंटे की देरी का सामना करना पड़ रहा है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी