बंद होगा अमेरिकी दूतावास : अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर रहा है और बढ़ती चिंताओं के कारण देश के पश्चिमी हिस्से से राजनयिक अभियान जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में हमारे दूतावास को कीव से ल्वीव में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर रहे हैं, क्योंकि रूसी सेना की गतिविधियों में नाटकीय ढंग तेजी आई है। दूतावास यूक्रेन की सरकार के साथ जुड़ा रहेगा तथा यूक्रेन में राजनयिक जुड़ाव का समन्वय करेगा।"February 16 will be the day of attack" on Ukraine by Russia, said Ukraine President Vladimir Zelensky in his Facebook post
— ANI (@ANI) February 14, 2022