यूक्रेन झुका, बातचीत को तैयार, राष्ट्रपति जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (17:14 IST)
मॉस्को। रूस (Ukraine Russia War) ने दावा किया है कि यूक्रेन बातचीत को तैयार है। दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलादिमीर जेलेंस्की अंडरग्राउंड हो गए हैं। जेलेंस्की ने पुतिन को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा है। 
 
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार रूसी सेना के कीव की तरफ बढ़ने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बंकर में चले गए हैं। दूसरी ओर, रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार हो गया है। इससे पहले रूस के विदेश मंत्री ने कहा था कि यूक्रेन सरेंडर करे तो ही बातचीत होगी। 
 
चीन और रूस के बीच बातचीत : इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार बातचीत हुई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी