ट्रंप से बोले गुटेरेस, अमेरिका मुस्लिम बहुल देशों पर लगाई पाबंदी हटाए

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (09:34 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध और शरणार्थी पुनर्वास पर रोक को जल्द ही हटा लिया जाना चाहिए।
 
गुटेरस ने संवाददाताओं से कहा, 'अमेरिका या अन्य देशों के पास किसी भी संभावित आतंकवादी  घुसपैठ को रोकने और उसकी सुरक्षा के लिए यह उचित रास्ता नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है यह आतंकवादी घुसपैठ को रोकने का एक प्रभावशाली तरीका है। मुझे लगता है कि इस प्रतिबंध को जल्द ही हटाया जाना चाहिए।' (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें