यमन में 'सेव द चिल्ड्रन' के निदेशक जेवियर जोबर्ट ने कहा कि मृत बच्चों को मलबे में से निकाले जाने की खबर सुनना बेहद भयावह है, वहीं सऊदी नेतृत्व वाले संगठन ने कहा कि वह हुती नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में आम नागरिकों के मारे जाने की जांच करेगा। (भाषा)