'थाड' से चीन को कोई खतरा नहीं: अमेरिका

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2017 (08:58 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि दक्षिण कोरिया में तैनात मिसाइलरोधी प्रणाली 'थाड' से चीन को कोई खतरा नहीं है।
  
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में मिसाइलरोधी प्रणाली 'थाड' को उत्तर कोरिया के खतरों से निपटने के लिए रक्षात्मक उपायों के तौर पर तैनात किया है। इससे चीन के लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा, 'हमने चीन के साथ हुई बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि इससे घबराने की जरूर नहीं है, यह कोई खतरा नहीं है और इस क्षेत्र में अन्य कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं हो रहा है।' (वार्ता) 
अगला लेख