अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार ने आईएस के खिलाफ हमले करने का अनुरोध किया था। लीबिया के प्रधानमंत्री फयाज अल सराज ने टीवी पर दिए अपने भाषण में कहा है कि इन हमलों से भारी जानमाल की क्षति हुई है। हमले बंदरगाह वाले शहर सिर्ते पर किए गए हैं जिसे आईएस का गढ़ माना जाता है।