ओहायो से रिपब्लिकन प्रतिनिधि बिल जॉनसन ने कहा कि यह प्रस्ताव ओबामाकेयर को रद्द करने के लिए निश्चित तौर पर शुरुआती कदम उठाता है। सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने ओबामाकेयर को निरस्त करने के हालिया कदम को एक 'बचाव अभियान' बताते हुए साथी सदस्यों से कहा कि यह इस कानून के तहत संघर्ष कर रहे अमेरिकियों को राहत देने की दिशा में पहला अहम कदम है।