बड़ी खबर, अमेरिका को सता रहा है इस बात का डर

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (10:07 IST)
वाशिंगटन। कांग्रेस में मध्यरात्रि से पहले खर्च से संबंधित विधेयक पारित नहीं होने की स्थिति में अमेरिकी एजेंसियों का कामकाज बाधित हो सकता है। व्हाइट हाउस ने अमेरिका की संघीय सरकारी एजेंसियों को कामकाज बंद होने जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
 
गौरतलब है कि संसद में जारी गतिरोध के कारण सरकारी खर्च से संबंधित विधयेक पारित होने में कुछ बाधाएं हैं।
 
ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के एक अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट विनियोग विधेयक के पारित ना होने की आशंका के लिए तैयार हो रहा है। उन्होंने सांसदों से विनियोग विधेयक को बिना किसी देरी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजने की अपील की है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी