अमेरिका, जापान व द कोरिया करेंगे मिसाइल ट्रैकिंग अभ्यास

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (14:51 IST)
टोक्यो। अमेरिका, जापान तथा दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से उत्पन्न तनाव के मद्देनजर इस सप्ताह 2 दिवसीय मिसाइल ट्रैकिंग अभ्यास करने का निर्णय लिया है।
 
जापान की समुद्री सेना ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे परमाणु परीक्षणों से उत्पन्न खतरे को देखते हुए संयुक्त मिसाइल ट्रैकिंग अभ्यास शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह अभ्यास सोमवार और मंगलवार को किया जाएगा जिसमें तीनों देशों के बीच मिसाइल ट्रैकिंग को लेकर सूचना को साझा किया जाएगा।
 
अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया ने पिछले सप्ताह बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास किया था। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास से भड़के उत्तर कोरिया ने परमाणु युद्ध को लेकर चेताया था कि इस कदम के जरिए अमेरिका उसे परमाणु युद्ध के लिए उकसा रहा है। उत्तर कोरिया लगातार दक्षिण कोरिया, जापान तथा अमेरिका को धमकी देता रहता है और उसका मानना है अमेरिकी आक्रामकता के खिलाफ परमाणु कार्यक्रम जरूरी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी