साउथी, बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड बढ़त के करीब

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (14:16 IST)
हैमिल्टन। टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट के बल्ले के बाद गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत न्यूलीलैंड ने दूसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन विंडीज के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
 
साउथी (31) और बोल्ट (37) के बीच अंतिम विकेट की 61 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए। साउथी (34 रन पर 2 विकेट) और बोल्ट (67 रन पर 2 विकेट) ने इसके बाद 2-2 विकेट चटकाते हुए विंडीज का स्कोर स्टंप तक 8 विकेट पर 215 रन किया।
 
दिन का खेल खत्म होने पर पदार्पण कर रहे रेमन रीफर 22 जबकि मिगुएल कमिंस 10 रन बनाकर खेल रहे थे। विंडीज की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 158 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ 2 विकेट शेष हैं। पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रहे साउथी ने विंडीज की पारी के शीर्ष स्कोरर क्रेग ब्रेथवेट (66) का शानदार कैच भी लपका। बारिश के कारण लगभग 90 मिनट तक खेल भी रोकना पड़ा।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 286 रन के साथ की। टीम ने सुबह नील वैगनर (1) और टाम ब्लंडेल (28) के विकेट जल्दी गंवाए जिसके बाद बोल्ट और साउथी ने अंतिम विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की। साउथी ने 39 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 31 रन बनाए। बोल्ट ने 37 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 27 गेंद का सामना करते हुए 2 छक्के और 5 चौके जड़े।
 
विंडीज की ओर से शेनन गैब्रियल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 119 रन देकर 4 विकेट चटकाए। केमार रोच ने 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी