उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण, क्या बोला अमेरिका...
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (09:25 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया द्वारा किए गए तीनों मिसाइल परीक्षण विफल हो गए हैं। तीनों मिसाइल या तो हवा में नष्ट हो गई या लांच करने के तत्काल बाद जमीन पर ही क्षतिग्रस्त हो गई। अमेरिकी सेना ने बताया कि इस मिसाइल से उत्तरी अमेरिका या गुआम द्वीप को कोई खतरा नहीं है।
हवाई स्थित मुख्यालय से पेसिफिक कमांड की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, पहला और तीसरा मिसाइल हवा में नष्ट हो गया वहीं दूसरे मिसाइल के लांच करने के तत्काल बाद ही नष्ट होने की संभावना है। तीनों मिसाइल परीक्षण उत्तर कोरिया के किट्टेरयोंग से किया गया।
इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने आज तड़के कांगवोन प्रांत के पूर्वी तट से कम दूरी की कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ ने बताया कि मिसाइल ने समुद्र में उत्तरपश्चिमी दिशा में लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय की।
दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहप ने पहले बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की संभावना जताई थी। वहीं जापानी प्रसारक एनएचके के अनुसार मिसाइल से जापानी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)