समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार सूत्रों ने बताया कि ‘‘हैदरी के वीजा को स्थगन की स्थिति रख दिया गया जिसका मतलब यह हुआ कि तकनीकी रूप से इंकार किया गया है। सीनेटर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवनिवृत्त) सलाहुद्दीन तिरमिजी भी हैदरी के साथ अमेरिका जाने वाले थे और उनको दो दिन पहले ही अमेरिकी वीजा प्रदान कर दिया गया था।
पाकिस्तानी सीनेट के सभापति रजा रब्बानी के निर्देश पर दोनों सीनेटरों की यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है। इससे कुछ दिन पहले अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित शासकीय आदेश को बहाल करने से इंकार कर दिया जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगाई गई थी। इसमें हालांकि पाकिस्तान का नाम नहीं हैं।