क्यूबा के मियामी में जन्मे 31 वर्षीय अमेरिकी जोनाथन गोंजालेज ने कहा, 'मेरे लिए यह भावनात्मक पल रहा।' अमेरिकी विमान में सवार यात्रियों ने अमेरिकी एयरलाइंस द्वारा दिए गए स्ट्रा हैट पहन रखे थे जिन पर क्यूबा लिखा हुआ था। हालांकि इस मौके पर कोई संगीत नहीं बजाया गया।