वाशिंगटन। अफगानिस्तान के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के अनुसार, करीब 11,000 अमेरिकी सैनिक युद्ध प्रभावित देश में तैनात हैं। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता डी डब्ल्यू व्हाइट ने कहा कि यह घोषणा रक्षा मंत्री जिम मैटिस द्वारा निर्धारित नयी पारदर्शी लेखा प्रक्रिया का हिस्सा है।
मरीन लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ मैकेन्ज़ी ने कहा, 'नई, सरलीकृत लेखा पद्धति के तहत इस समय अफगानिस्तान में कुल करीब 11,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। इसमें किसी ऐसे संभावित समायोजन को शामिल नहीं किया गया है जिसका रक्षा मंत्री दक्षिण एशिया के लिए राष्ट्रपति की नई रणनीति के अनुसार आदेश दे सकते हैं।'