अप्रैल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए मस्क ने एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद इससे पीछे हटने की कोशिश की जिसके कारण कंपनी ने उन पर अधिग्रहण के लिए दबाव बनाने के वास्ते मुकदमा दायर किया। एसईसी ने कहा है कि अप्रैल 2022 में उसने इस बात की जांच की स्वीकृति दी कि क्या मस्क द्वारा ट्विटर के शेयर की खरीद और कंपनी से संबंधित उनके बयानों तथा एसईसी को दी गई जानकारी के संबंध में किसी भी प्रतिभूति कानून का उल्लंघन हुआ था।(भाषा)