वहीं सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार चीन पर आरोप लगाया कि उसने भारत के खिलाफ आक्रामकता की है। इससे पहले सीनेटर टॉम कॉटन ने भी भारत के खिलाफ हिंसक रवैए को लेकर चीन की निंदा की थी। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा था कि चीन ने जापानी क्षेत्रों में अपनी पनडुब्बी घुसपैठ और भारत के साथ उच्च स्तर पर हिंसक झगड़ों को फिर से शुरू कर दिया है। (भाषा)