बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी स्ट्राइक, ईरान के टॉप कमांडर सोलेमानी समेत 8 की मौत

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (08:49 IST)
बगदाद। ईरान समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी की भी मौत हो गई।
 
इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए। बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए।
 
ट्रंप ने दिया था सुलेमानी की हत्या का आदेश : अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई’’ करते हुए ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था।
 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनरल सुलेमानी सक्रिय रूप से इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। जनरल सुलेमानी और उसका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार हैं।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिका का झंडा ट्वीट किया है। माना जा रहा है कि वे इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है। इस ट्वीट में सिर्फ झंडा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी