वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए तीन बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए उसे भड़काऊ कृत्यों से दूर रहने के लिए कहा है। उत्तर कोरिया ने जब ये परीक्षण किए, तब चीन में जी20 सम्मेलन चल रहा था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि बीते कुछ माह में आम हो चुके ये परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उन प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं, जो उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी वाले प्रक्षेपण किए जाने पर प्रतिबंध लगाते हैं।