अमेरिका का पाकिस्तान को बड़ा झटका, नहीं देगा अरबों की मदद

Webdunia
शनिवार, 22 जुलाई 2017 (07:36 IST)
वाशिंगटन। आतंकियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं करने से नाराज अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि उसनेे पाकिस्तान को गठबंधन समर्थन कोष में 35 करोड़ डॉलर (लगभग 2256 करोड़ रुपए) की अदायगी नहीं करने का फैसला किया है।
     
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन के मुताबिक रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अमेरिकी कांग्रेस को जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के विरूद्ध समुचित कार्रवाई नहीं की है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। 
        
पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस समय पाकिस्तान को धन जारी नहीं किया जा सकता क्योंकि रक्षा मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम के तहत हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं की है।
 
एंटी टेरर फंडिंग पर रोक लगाकर अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को 35 करोड़ डॉलर (लगभग 2256 करोड़ रुपए) की फंडिंग रोकने का फैसला किया है।

स्टम्प ने बताया कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की ओर से कांग्रेस को अवगत कराए जाने के फलस्वरूप रक्षा विभाग ने बाकी गठबंधन मदद कोष में 35 करोड़ डॉलर को दूसरे खाते में समायोजित किया है।
 
स्टम्प ने कहा, 'मंत्री मैटिस ने कांग्रेस की रक्षा समितियों को अवगत कराया है कि वह वित्त वर्ष 2016 गठबंधन समर्थन कोष (सीएसएफ) की पूर्ण अदायगी मंजूरी के लिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कदम उठाए।' 
अगला लेख