वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान (Iran) अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम (nuclear weapons program) को नहीं छोड़ता है तो उसके खिलाफ संभावित सैन्य हमले का अगुवा इजराइल होगा। ट्रंप ने इस सप्ताहांत में ओमान में अमेरिका और ईरान के अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता से पहले बुधवार को यह टिप्पणी की। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वार्ता प्रत्यक्ष होगी, जबकि ईरान ने इस अमेरिका के साथ प्रस्तावित बातचीत को अप्रत्यक्ष बताया है।
ALSO READ: जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार