उन्होंने कहा कि सहयोग के क्षेत्र की बात करें तो निश्चित तौर पर हम उत्तर कोरिया से, उनके हथियार कार्यक्रमों से, हर सप्ताह उनकी ओर से की जाने वाली उकसावे की गतिविधियों से, मिसाइल प्रक्षेपणों से पैदा होते खतरे को खत्म करने के लिए चीन को अमेरिका के साथ निकटता से मिलकर काम करते हुए देखना चाहेंगे। इनमें से एक मिसाइल प्रक्षेपण तो कुछ ही घंटे पहले हुआ है।