आप इनकी खूबसूरती पर मत जाइए, जब इनका कारनामा सुनेंगे तो दांतों तले ऊंगली दबा लेंगे। कजाकिस्तान की इस खूबसूरत बाला ने 22 टन वजनी ट्रॉम को खींच डाला। इनके खूबसूरत काया को देखकर आप शायद यकीन न करें, लेकिन इन्होंने यह काम करके दिखाया है और इसका वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।