टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मीडिया में खबर आने के बाद नीरव मोदी मंगलवार या बुधवार को ब्रसेल्स चला गया। मीडिया की खबरों में आया कि नीरव मोदी लंदन में राजनीतिक शरण लेने वाला है। इसके बाद भारतीय आला कमान को उसका ब्रिटेन पहुंचने का इंतजार था, क्योंकि इसके बाद ब्रिटिश सरकार से नीरव मोदी के वहां होने की पुष्टि हो जाती।
नीरव मोदी 13,400 करोड़ के पीएनबी घोटाले में फरार आरोपी है। मामले की जांच अभी चल रही है, लेकिन फिलहाल नीरव मोदी की लोकेशन की लोकेशन स्पष्ट नहीं हुई है। सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी और उसके बेल्जियम निवासी भाई निशाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था। मंगलवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नीरव मोदी के परिवार वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
भारतीय हाई कमीशन के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है इसीलिए नीरव मोदी अगर भारतीय पासपोर्ट का भी इस्तेमाल कर रहा हो तो कुछ कह नहीं सकते हैं। भारतीय हाई कमीशन के सूत्रों के अनसुार हम नहीं बता सकते कि वह कौन-सा पासपोर्ट इस्तेमाल कर रहा है। केवल यूके इमिग्रेशन ही इस बात की जानकारी दे सकती है क्योंकि उन्होंने ही नीरव मोदी को यूके में घुसने की अनुमति दी होगी। (एजेंसियां)